उन्होंने मांग की कि महाविद्यालय के सभी शौचालयों को अविलंब चालू किया जाए एवं सभी में नियमित तौर पर सफाई किया जाय. महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी को पूरा किया जाए एवं सभी वर्ग का संचालन सही समय पर हो. महाविद्यालय के N.S.S. एवं खेल विभागों में 'रचनात्मक कार्यों में अधिकारिक एवं छात्र-छात्राओं की भागदारी सुनिश्चित की जाय. महाविद्यालय मे लगे CCTV कैमरा को अविलम्ब ठीक करवाया जाए. महाविद्यालयों में कला, विज्ञान व वाणिज्य की सभी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाए. महाविद्यालय के द्वारा सभी विषयों की पाठ्यक्रम (Syllabus) उपलब्ध कराया जाए एवं पुस्तकालय को जल्द शुरू किया जाए.
वहीं मुस्कान कुमारी, कॉलेज मंत्री व अन्नू प्रिया उपाध्यक्ष ने कहा कि उपरोक्त मांग एवं समस्या को संज्ञान में लेकर समाधान किया जाए अन्यथा आभाविप चरणबद्ध आन्दोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी सारी जबाबदेही आपकी होगी. सभी मांग 5 (पाँच) दिनो के अन्दर पूरा किया जाए.
जॉनसन दास, डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि यह कॉलेज उदाकिशुनगंज अनुमंडल का इकलौता अंगीभूत महाविद्यालय है. यहां बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं का अभाव है. मौके पर आदेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, नगमा प्रवीण, हिमानी कुमारी, संध्या कुमारी, पूजा कुमारी, गूंजा कुमारी, रानी खातून, रुखसाना खातून, शुभम कुमार, प्रियांशु गुप्ता आदि मौजूद थे.

No comments: