कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू: 1100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत स्थित बसंतपुर गांव में रविवार को दुर्गा पूजा कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया. 

इस मौके पर बसंतपुर, टेंगराहा, परिहारी सहित आसपास के ग्रामीण करीब 1100 महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल होकर पूजा-अर्चना किया. बसंतपुर दुर्गा मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा में शामिल महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर अपने सर पर कलश लेकर बसंतपुर, मचहा, डुमरिया, टेंगराहा गांव होते हुए टेंगराहा पुल के निकट चिलोनी नदी में जल भरकर टेंगराहा के शिव मंदिर की परिक्रमा करते हुए विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए वापस बसंतपुर दुर्गा स्थान पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना किया गया. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को परेशानी न हो इसके लिए ग्रामीणों ने सड़क पर विशेष रूप से साफ-सफाई अभियान चला कर सड़क पर पानी का छिड़काव किया था. जिस रास्ते से कलश यात्रा गुजरती थी उस सड़क के दोनों ओर लोग कलश यात्रा के स्वागत में खड़े होकर मां दुर्गा की जयकारा लगाते रहे. जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. 

इस दौरान युवा भी डीजे के धुन पर झूमते नजर आए. वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शंकरपुर पुलिस भी तत्पर दिखी. कलश यात्रा को सफल बनाने में दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष प्रीति यादव ने बताया कि भव्य तरीकों से मेला का आयोजन किया जा रहा है. यहाँ पर सैकड़ों वर्ष से मेला का आयोजन किया जाता हैं. इस दौरान दर्जनों युवा व आमजन उपस्थित थे.

कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू: 1100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू: 1100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.