एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा ने एक-एक करके सभी मेला कमेटी के लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की बात कही. मुरलीगंज मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव, रामपुर मेला कमेटी से आए सदस्य, मुरलीगंज श्री राम मंदिर गोल बाजार, मेला कमेटी मुरलीगंज, स्टेशन पर आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा मेला कमेटी, कोल्हायपट्टी डुमरिया मेला कमेटी के सदस्यों से बात की एवं मेले में विधि व्यवस्था कायम रहे इसके लिए उन्होंने बताया कि सभी जगह मजिस्ट्रेट एवं फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी भी अफवाह की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को अवश्य दें. मेला में मनचले एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. गड़बड़ी फैलाने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शहाबुद्दीन, प्रो. नागेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व पार्षद रामजी साह, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव, प्रशांत कुमार, कालेंद्र कुमार, दयानंद शर्मा, सुजीत कुमार शास्त्री, उदय चौधरी, सूरज जायसवाल, निशिकांत दास, राजीव कुमार, बबलू, अंकेश कुमार, विकास पासवान, कन्हैया चौधरी, मनोज मंडल, धीरज वर्मा, विकास यादव, निर्मल पासवान, निशिकांत दास, ओमप्रकाश भगत, गजेंद्र पासवान, सुशील कुमार, मोहम्मद जब्बार, डॉ मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
.jpeg)
No comments: