मीरगंज वार्ड 11 निवासी सुरेंद्र साह की पत्नी गुड़िया देवी ने मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी की रात करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। रात लगभग 2:30 बजे तीन अज्ञात बदमाश पीछे से घर में घुस आए और अंदर से कुंडी लगा दी।
बदमाशों ने उनके कमरे में पहुंचकर गले पर चाकू सटा दिया और गोदरेज की चाबी मांगी। चाबी नहीं देने पर सिर पर पिस्टल सटा दी गई और गोदरेज के लॉक पर फायर कर दिया गया। गोली लॉक में ही फंस गई।
फायरिंग की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और आसपास के ग्रामीण जाग गए। ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख बदमाश पिछले दरवाजे से फरार हो गए। भागते समय वे एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल, एक वीवो कंपनी का मोबाइल और दो छोटे बक्से लूट ले गए।
भागने के दौरान बदमाशों का एक लोडेड मैगजीन, दो हीरो कंपनी के की-पैड मोबाइल और एक सफेद रंग की प्रिंटेड चादर मौके पर गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों द्वारा छोड़े गए सभी सामान को जब्त कर लिया है।
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से मीरगंज व आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़िता गुड़िया देवी ने बताया कि 11 जनवरी को भी उनकी दुकान पर हथियार के बल पर 45 हजार रुपये की लूट हुई थी, जिसकी शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि वर्तमान मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2026
Rating:


No comments: