बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार आयोजित

मुरलीगंज। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय “सबका सम्मान–जीवन आसान” योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। यह जनता दरबार प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति अंचल, मुरलीगंज में आयोजित किया जाता है।

सोमवार 19 जनवरी को मुरलीगंज विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में कुल 14 परिवादी पहुंचे। इनमें से 6 मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुरलीगंज के सहायक अभियंता तारानंद कुमार यादव ने बताया कि ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 12:30 बजे से 2:00 बजे तक तथा प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे से 4:30 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का लाभ उठाएं।

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार आयोजित बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.