मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह के 9:00 बजे एन एच 107 बलुआहा पुल (दीनापट्टी) पर 9 बजे बदमाशों ने कट्टा दिखाकर मुरलीगंज जा रहे एक व्यक्ति से उसका स्प्लेंडर प्लस बाइक तथा दो मोबाइल छीन कर फरार हो गया. मुरलीगंज थाने में आवेदन देने के दौरान पीड़ित व्यक्ति अररिया जिला अंतर्गत भरगामा के थरुआपट्टी निवासी रूपेश कुमार मंडल ने बताया कि वह अपने ससुराल भतखोड़ा से अपने साला साहब कुमार के साथ मुरलीगंज जा रहा था. इसी क्रम में वह दीनापट्टी हॉल्ट से आगे बलुआहा पुल पर पेशाब करने के लिए अपनी बाइक रोकी. तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अज्ञात युवकों ने आकर उसे घेर लिया. एक युवक उनकी तरफ कट्टा तान दिया और मोबाइल तथा बाइक की चाबी ले लिया और मोबाइल तथा बाइक ले कर फरार हो गया.
पीड़ित ने बताया कि उनके दोस्त अररिया जिला के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसरा निवासी मनीष कुमार का स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन न. बी आर 38 ए ए AA 3190 लेकर अपने ससुराल भतखोड़ा आया था. भतखोड़ा से मुरलीगंज आने के क्रम में बाइक लूट ली गई. बताया कि थाना को इसकी लिखित सूचना दी गई है.
बेखौफ अपराधियों ने बलुआहा नदी पुल पर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 05, 2023
Rating:

No comments: