पीटीएम छात्रों की समस्या को समाधान देने और शिक्षकों और अभिभावकों को जोड़ने का भी काम करती है. इस अवसर पर उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों को इसे बरकरार रखने और अन्य छात्रों को आगामी परीक्षाओं में बेहतर करने की अपील की. इस अवसर पर जहां अभिभावकों ने होम वर्क, डायरी से जुड़े कई बिंदुओं पर सुझाव दिए. वहीं शिक्षकों ने घर पर होम वर्क पूरा करवाने और किसी विषय में कोई समस्या होने पर संबंधित शिक्षकों से संवाद स्थापित करने का सुझाव दिया.
पीटीएम के बाद विद्यालय संचालिका चंद्रिका यादव ने शिक्षकों के साथ बैठक कर सुझाव और समाधान पर गहन विचार विमर्श किया और कहा कि आने वाले समय में और बेहतर करने की जरूरत है. पीटीएम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया.

No comments: