मौके पर मौजूद विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों पर अपने वातावरण के प्रति व्यापक प्रभाव पड़ेगा. आगे उन्होंने कहा कि बीते कुछ दशक से पेड़ पौधों की बड़े पैमाने पर कटाई की जा रही है जिससे हमारे वातारण पर इसका बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इस तरह से अगर पेड़ पौधे की कटाई चलती रही तो हमें बहुत बड़े त्रासदी से गुजरना होगा. इसलिए यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने वातावरण को हरा भरा बना के रखे.
मौके पर प्रियंका तमंग, गार्गी राठौर, काजल मिस ,बिंदु मिस और अन्य शिक्षक मौजूद रहे. इस अवसर पर बच्चों के द्वारा दो दर्जन पौधे लगाए गए. साथ ही बच्चों को बताया गया कि जंगल ही हमारे जीवन का मूलाधार है. जिस प्रकार से हम सभी तेजी से पेड़ों को काट रहे हैं वह कहीं ना कहीं विनाश का रूप होगा. हमें अपने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा. हमारे क्षेत्र में पेड़ों की बहुत कमी है. जिसके कारण लगातार 2 वर्षों से बारिश पर भी इसका असर पड़ा है. हम लोग जिस प्रकार से प्लास्टिक का उपयोग अधिक से अधिक कर रहे हैं इसका प्रभाव वातावरण को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. बच्चों के सामने विभिन्न प्रकार के फल सब्जी दिखाकर उनके महत्व के बारे में और पेड़ों से हम उन्हें किस प्रकार प्राप्त करते हैं इसकी जानकारी दी गई. ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में ग्रीन डे के अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह का माहौल था. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियंका तमांग, काजल कुमारी, गार्गी राठौर, बिंदु मिस की मुख्य भूमिका रही.
No comments: