मनाया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, छात्राओं ने निकाली हाइजीन जागरूकता रैली

महिला एवं बाल विकास निगम बिहार द्वारा माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर 23 मई से 28 मई तक चलने वाली जन जागरूकता हेतु माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया, इस अवसर पर हाई स्कूल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

छात्राओं ने हाइजीन जागरूकता रैली निकाली: नेपकिन के प्रयोग को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली

हर साल 28 मई को वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे यानी विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. मासिक धर्म प्रकृति से जुड़ी एक प्रक्रिया है, जिससे हर महिला हर महीने गुज़रती है. ये दिवस महिलाओं/लड़कियों में उन ख़ास दिनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.

इस रैली में मुसीबत नहीं पीरियड आना, इतनी जागरूकता सब में लाना आदि स्वच्छता संदेश लिखी तख्तियां और बैनर हाथों में थामें हुई थी.

पीरियड्स के दौरान स्वच्छता क्यों हैं ज़रूरी? 

बी एल हाई स्कूल की प्रधानाचार्या कविता नंदिनी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं/लड़कियों में पीरियड्स की साइकल आमतौर पर 4 से 5 दिन की होती है. इस दौरान महिलाओं को कई तरह के शारीरिक, हार्मोनल बदलावों से भी गुज़रना पड़ता है. जैसे कमर, पैरों और पेट में दर्द, उल्‍टी होना, सिर दर्द, चक्‍कर आना आदि जैसी दिक्कतें आती हैं. इस दौरान महिलाओं को अपने हाइजीन का खास ख़्याल रखने की ज़रूरत होती है क्योंकि लापरवाही कई सारी बीमारियों को जन्म दे सकती है. यहां तक कि कई बार इंफेक्शन की वजह से महिलाओं को इनफर्टिलिटी संबंधी परेशानी भी हो सकती है.

स्वच्छता संदेश लिखी तख्तियां ले निकलीं छात्राएं, घूम-घूम लोगों को जागरूक किया. शहर के विभिन्न मार्गो से होकर बीएल हाई स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक के साथ जागरूकता रैली निकाली.

स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ रहना जरूरी

अमारी+2 विद्यालय विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि मासिक धर्म की अवधि में स्वच्छता और सजगता न होने से जान का भी खतरा बन जाता है. असुरक्षित और हाइजीन रहित नैपकिन या कपड़े के उपयोग और गंदगी के कारण असमय ही महिलाओं को गर्भाशय के संक्रमण का खतरा बन जाता है जो कभी कभी कैंसर का भी रूप ले लेता है. इसलिए प्राइवेट पार्ट्स को हमेशा स्वच्छ रखें. अपनी मां को या किसी अच्छी महिला चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए.

मौके पर बीएल हाई स्कूल के शिक्षक प्राचार्या कविता नंदनी, रजनीश कुमार, उपेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद, अनीता वर्मा, मुद्रिका कुमारी, नीलू रानी, सुजीत कुमार, मंजू कुमारी, विक्रांत गौरव, सदानंद यादव, अरुण कुमार, आकांक्षा कुमारी, अमृता कुमारी, दाऊद अली, राजेश कुमार तो वहीं राजकीय प्लस टू विद्यालय अमारी की सोनी मिश्रा, रमेश कुमार राणा, चंदन कुमार, इतवारी मरांडी, अनिल मरांडी, लीला देवी, अरुण कुमार, रंजन राजू जागरूकता रैली के साथ घूम रहे थे.

मनाया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, छात्राओं ने निकाली हाइजीन जागरूकता रैली मनाया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, छात्राओं ने निकाली हाइजीन जागरूकता रैली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 23, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.