सूचना के बाद सिंहेश्वर पुलिस स्थल पर पहुंचकर यातायात को संचालित करवाने में भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. युवक के समर्थकों का आरोप यह भी था कि जब एक्साइज विभाग के द्वारा 2 युवक को पकड़ा गया तो उसे दुर्गा चौक पर ही पिटाई किया जाने लगा. तब उक्त युवक के द्वारा अपने पास रखे समान को दूसरे को देने की बात कही लेकिन कोई अधिकारी इसे सुनने को तैयार नहीं थे.
एक्साइज अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ब्रेथ एनलाइजर के द्वारा 2 शराबी जजहट सबैला वार्ड नंबर 10 का मनीष ऋषिदेव और गौरीपुर के बरुण ऋषिदेव की जांच की गई. जिसमें उक्त युवक पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उसके परिजन को रिपोर्ट दिखा कर शराबी को ले जाने लगे तब इसी बीच कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग एकाएक स्थल पर पहुंच गए और किए जा रहे कार्य में व्यवधान डालने लगे. विभाग के एसआई प्रियंका कुमारी का मोबाइल छीन कर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा उसमें कई जवान भी घायल हो गए हैं । आक्रोशित लोगों को मना करने के बावजूद वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसे पहचान कर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि सवाल उठता है कि गिरफ्तार 2 युवक में एक युवक सिंहेश्वर थाना के चौकीदार का भांजा भी है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 15, 2023
Rating:


No comments: