अपर समाहर्त्ता श्री प्रसाद ने कहा कि पोषण रथ गाँव-गाँव में जाकर लोगों को सही पोषण संबंधित विशेष रूप से जागरूकता करेगी, जिससे देश रोशन होगा और समुदाय में पोषण के प्रति लोगों का जागरूकता बढ़ेगी.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का लक्ष्य श्री अन्न (मिलेट) जैसे- ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, चीना इत्यादि के स्वास्थ्य लाभों और कठोर जवलवायु परिस्थितियों में श्री अन्न (मिलेट) की खेती की उपयुकता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है.
वहीं जिला समन्वयक सुश्री अंशु कुमारी द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित सभी गतिविधियों को जन-आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड किया जा रहा है. जन-आंदोलन पर गतिविधियों का अपलोडिंग में राज्य स्तर पर मधेपुरा जिला का पंचम स्थान है.
इस अवसर पर उच्च वर्गीय लिपिक श्री पवन कुमार, जिला कार्यक्रम सहायक श्री राजेश कुमार, रूपम कुमारी, परामर्शी श्री रोबिन कुमार, कार्यपालक सहायक श्री सुधाकर, एम.टी.एस दीपक कुमार के साथ-साथ कई कर्मी उपस्थित थे.

No comments: