लायंस क्लब द्वारा एक दिवसीय बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

सोमवार 27 मार्च को बी.आर. ऑक्सफोर्ड रेशिडेंशियल पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब द्वारा एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का विधिवत उद्घाटन लायंस क्लब मुरलीगंज के अध्यक्ष प्रो. डॉ अनंत कुमार एवं लायंस क्लब के सदस्य चिकित्सक के टीम के साथ आलोक सर्राफ, प्रणय साह, मुन्ना चौधरी, डॉ मानव कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ मौसम द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया.

लायंस क्लब द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे विद्यालय के तमाम बच्चों का आंख, कान, दांत एवं पेट संबंधी समस्याओं को शहर के वरीय चिकित्सक डॉ बी.एन. विश्वास, डॉ रूपेश कुमार, डॉक्टर पी कुमार, डॉ साकेत कुमार, डॉ रोहित कुमार, डॉ सुधांशु के द्वारा किया गया. विद्यालय हर वर्ष एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है. 

मौके पर मौजूद जेनरल फिजिशियन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बी.एन. विश्वास ने कहा कि विशेष रूप से बच्चों में आवश्यक खनिज, प्रोटीन, विटामिन्स आदि पोषक तत्वों की मात्रा में कमी पायी जा रही है. उक्त कारण से इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से वे बीमारी के शिकार हो जाते हैं. छोटे बच्चों की उचित देखभाल आवश्यक है.

अध्यक्ष डॉ अनंत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं की जांच की गयी. वहीं वरिष्ठ डॉ बी.एन. विश्वास ने बच्चों को दांतों में कैविटी से बचने के लिए कम से कम मीठा खाने की सलाह दी. शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को संतुलित आहार के साथ-साथ रोजाना टहलने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी गयी. जांच शिविर में  डॉ बी.एन. विश्वास, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ रूपेश कुमार, डॉ साकेत कुमार, डॉ रोहित कुमार भगत, डॉ सुधांशु चिकित्सकों का रहा सराहनीय योगदान.

मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका, मनोज कुमार, जेपी ठाकुर, राजेश रंजन, अर्जुन कुमार, सुमित कुमार, किशन कुमार, शंभू सिंह, धीरज वर्मा, अमन कुमार, नवदीप कुमार, अलका रानी, पदमा रस्तोगी, गुंजन सिंह, नेहा कुमारी, मोनिका कुमारी, अंजली कुमारी, नैनी कुमारी, निदेशक डॉ मानव सिंह, प्राचार्य मौसम सिंह, सहायक निदेशक कुमार गौरव, सेंटर हेड राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

लायंस क्लब द्वारा एक दिवसीय बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन लायंस क्लब द्वारा एक दिवसीय बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 27, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.