उन्होंने कहा कि आपलोगों के बीच मैं कल जिस ऊर्जा के साथ कार्य कर रही थी आज भी उसी ऊर्जा के साथ कार्य रही हूँ और आगे भी करती रहूंगी, ये मेरा वादा है. मैं राजनीति में पद नहीं सेवा करने व विकास करने आई हूँ. लागातार सदन के बाहर मैं जनता के हक के लिए आवाज उठाती रहूँगी और विकास कार्य के लिए लड़ती रहूँगी.
इस सड़क निर्माण कार्य के लिए मैं अपनी ओर से व अपने नगर वासियों की ओर से माननीय विधायक सह शिक्षा मंत्री बिहार सरकार प्रो. चंद्रशेखर यादव को दिल से आभार व धन्यवाद देती हूँ.
कार्य स्थल पर संवेदक सतीश यादव, नंदकिशोर यादव, मनोज यादव, रूपक कुमार, सनोज कुमार, ओम यदुवंशी, पुष्पक कुमार, गोपी नाथ, शैलेंद्र कुमार, चंदन रजक, डोमी ऋषिदेव, राजकुमार पासवान, स्नेह सिंह सहित दर्जनों सामाजिक लोग मौजूद थे.
![विधायक फंड से वार्ड नं 02 अंतर्गत एक पक्की सड़क का निर्माण कार्य संपन्न](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhMC-tDfKxxK4sisSsK7EfJSbbsPcghoHMEDAlaWU6C5BWk6skTbNJ-8_bGFjMrDPaYz-7wrvgS_PmNUu56vwW7vDF4aQy6yWR1mdKBpPuFZweaLp-FeLGs3xxpC0IaM5s5DX9teqPTf2zZAYspICnXCn3SW_53dduXyXJ8k09ThND6TPP3qxMVhD5F/s72-c/WhatsApp%20Image%202023-01-22%20at%203.33.29%20PM.jpeg)
No comments: