लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत 2 KM पदयात्रा

जिला मुख्यालय अंतर्गत शनिवार को महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत 2 KM पदयात्रा का आयोजन किया गया. 

जिसका शुभारंभ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर मिस्त्री, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती दीपमाला कुमारी, स्काउट गाइड के डी.ओ.सी. जयकृष्ण यादव, किरण पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश एवं परियोजना प्रबंधक कुमारी शालनी ने हरी झंडी दिखाकर किया.

पदयात्रा शिवनंदन प्रसाद मंडल +2 विद्यालय, मधेपुरा से प्रारंभ होकर भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य ब्रांच रोड होते हुए बी.एन. मंडल स्टेडियम, मधेपुरा तक निकाली गई. पदयात्रा के दौरान सभी ने लैंगिक हिंसा के विरुद्ध कई नारे यथा- हम सब ने ठाना है महिला को सशक्त बनाना है, हिंसा को न कहें जैसे कई नारे लगाए गए. साथ ही महिलाओं ने हाथ में तख्ती लेकर कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, लैंगिक भेदभाव, दहेज प्रथा, बलात्कार एवं अपहरण जैसे हिंसा नहीं करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में किरण पब्लिक स्कूल के स्काउट दल द्वारा गाजे-बाजे के माध्यम से चार चाँद लगाया गया. 

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राशि कुमारी द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम जिला 25 नवंबर से प्रारंभ है. यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य स्थलों पर आयोजित की गई. जिससे महिलाओं में जागरूकता आई है. कार्यक्रम को सचिव सह ए.डी.जे. डालसा कुमार माधवेन्द्र ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम में जिला समन्यवक अंशु कुमारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका बैजनाथ साहू, जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार, प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार, परामर्शी रोबिन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका निशा राज, आभा कुमारी, सुधाकर, धर्मावती पांडेय, सुशांत कुमार, संतोष कुमार, मो. शकील अहमद, रमेश कुमार रमन, मंजू कुमारी, कुमारी मीणा मधुलिका, सुधा कुमारी के साथ-साथ शिवनंदन प्रसाद मंडल +2 विद्यालय मधेपुरा, किरण पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, आशा एवं ए.एन.एम. सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे.

लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत 2 KM पदयात्रा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत 2 KM पदयात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 10, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.