दो दिवसीय जिला युवा उत्सव के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति

मधेपुरा। शहर के कला भवन में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा उत्सव के अंतिम दिन शनिवार को प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। अलग-अलग विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान छपरा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का भी चयन किया गया। जबकि जिला स्तर पर विभिन्न विधाओं में चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। 

युवा उत्सव में जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों ने प्रदर्श कला से लेकर समूह लोक नृत्य, समूह गायन लोकगीत, एकल लोकगाथा, लघुनाटक (वन एक्ट प्ले), शास्त्रीय गायन (एकल), शास्त्रीय वाद्य-वादन (एकल), हारमोनियम (सुगम), शास्त्रीय नृत्य, सुगम संगीत में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके अलावा चाक्षुकला में चित्रकला प्रतियोगिता, मूर्तिकला प्रतियोगिता, हस्तशिल्प प्रतियोगिता, छायाचित्र प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा दिखाकर कलाकारों ने सबको दंग कर दिया। 

अलग-अलग विधाओं के अनुसार कलाकारों का चयन करने के लिए बनाए गए निर्णायक मंडल ने प्रतिभा के आधार पर कलाकारों का चयन किया। इस बीच विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान पर रहे कुल 15 प्रतिभागी कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चयनित किया गया। 

एनडीसी संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि जिला स्तर पर युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं से चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिसमें हारमोनियम वादन में प्रथम आलोक कुमार, द्वितीय संतोष कुमार और तृतीय गौरव कुमार स्थान पर रहे। इसी तरह बांसुरी वादन प्रतियोगिता में मात्र एक प्रतिभागी अमन कुमार प्रथम और एकांकी विधा में भी मात्र एक प्रतिभागी विकास कुमार और साथी प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता में प्रतिभागी ओम आनन्द प्रथम, कृपा सागर द्वितीय और पिन्टू कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जबकि शास्त्रीय गायन में प्रथम हिमांशु कुमार, द्वितीय उर्वशी कुमारी,तृतीय शिवाली रहीं और वक्तृता में प्रथम गरिमा, द्वितीय प्रिंस कुमार, तृतीय स्थान पर पल्लवी कुमारी रहीं। 

लोकगीत विधा में शिवाली को प्रथम, कीर्ति सिंह को द्वितीय, कोमल कुमारी को तृतीय स्थान मिला और समूह लोकगीत में संतोष कुमार एवं साथी प्रथम, बंटी कुमारी एवं साथी द्वितीय, दीपा कुमारी एवं साथी को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कृष्ण कुमार झा, द्वितीय शुभांगी, तृतीय संतोष कुमार हुए और हश्तशिल्प प्रतियोगिता में प्रथम शुभांगी, द्वितीय पूजा, तृतीय कोमल हुई। इसी तरह सुगम संगीत में रौशन कुमार प्रथम, आलोक कुमार द्वितीय, कीर्ति तृतीय स्थान पर रही और मूर्तिकला प्रतियोगिता में मात्र दो प्रतिभागी कृष्ण कुमार झा प्रथम, संतोष कुमार रहे। वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मात्र दो मनदीप कुमार को प्रथम और कुमार उदय चरण को द्वितीय स्थान मिला है। 

जिला युवा उत्सव 2022 में चयन मंडली द्वारा चयनित सभी प्रतिभागियों को एनडीसी संजीव कुमार तिवारी, शिक्षाविद डॉ. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, कार्यक्रम संचालन कर रहे स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव, संगीत शिक्षक प्रो. अरुण कुमार बच्चन, संगीत शिक्षिका रेखा यादव सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय जिला युवा उत्सव के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दो दिवसीय जिला युवा उत्सव के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 10, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.