आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस पर वार्षिक खेल कूद महोत्सव

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में स्थापना दिवस के शुभअवसर पर वार्षिक खेल कूद महोत्सव का आयोजन किया गया. 

महोत्सव का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में खेल कूद से स्वस्थ प्रतियोगिता का भाव उत्पन्न होता है साथ ही साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. बच्चों में खेल कूद के प्रति काफी उत्साह देखा गया. जहां बच्चों ने खेल के मैदान में खेलना छोड़ दिया है और उनकी खेलने की आदत महज मोबाइल तक सीमित रह गई है. ऐसे आयोजन से बच्चों पर अच्छा असर पड़ेगा. स्कूल प्रबंधक राकेश रंजन ने कहा कि बच्चों में खेल के प्रति काफी उत्साह है और हर बच्चे ने अपने-अपने विधाओं में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बच्चों के बीच 100 मीटर का दौड़, गोला फेंक, जेबलिंग थ्रो, हाई जंप, लॉन्ग जंप का आयोजन किया गया है. 

इस मौके पर सभी शिक्षक अपने-अपने बच्चों के समूह को लेकर तैयारी को पूरा करवा रहे थे. यह पूरे खेल का आयोजन शंभू कुमार (सचिव जिला एथलेटिक संघ) जज विवेक कुमार (सचिव जिला वूशु संघ), ऑफिशियल जयराज कुमार, रनिंग स्टार्टिंग एवं शिक्षकगण रईस सर, अभिषेक सर,अंकित सर, ऋतिक सर, दीपक सर, राजन सर, राजू सर,आशीष सर, दुष्यंत सर, गुनानंद सर, प्रियंका, सुमन मिस, निगमा मिस, काजल मिस, गार्गी मैम, चुन्नी मैम आदि के देख रेख में कराया जा रहा था.

आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस पर वार्षिक खेल कूद महोत्सव आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस पर वार्षिक खेल कूद महोत्सव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 06, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.