मांग पत्र के माध्यम से विभाग संयोजक मोनू झा ने कहा कि जिस तिथि को बीएड द्वितीय वर्ष का प्रायोगिक परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है उस तिथि को बहुत सारे बीएड के वो छात्र जो दो वर्ष पढ़ के इस परीक्षा को दिए हैं और प्रायोगिक परीक्षा देंगे वो रेलवे के दो परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं और उनका साइको परीक्षा भी अलग-अलग रेलवे बोर्ड के द्वारा उसी तिथि 30, 31 जुलाई को विभिन्न रेलवे बोर्ड के द्वारा राज्य के अंदर एवं बाहर निर्धारित किया गया है.
इसलिए छात्रहित को देखते हुए विश्वविद्यालय से मांग पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है कि तिथि में परिवर्तन किया जाए. जिसे मानते हुए परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परिषद हमेशा जायज मांग ले कर हमारे पास आती है, इसलिए छात्रहित में इस मांग पत्र के आलोक में बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2020 –2022 प्रायोगिक परीक्षा को हमने बढ़ाने का निर्णय लिया हैं और अब यह परीक्षा 6, 7 अगस्त को आयोजित होगी.
मधेपुरा जिला संयोजक सौरव यादव ने कहा कि 30 जुलाई को बिहार पॉलीटेक्निक का भी परीक्षा है और लगभग विश्वविधालय अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय में इसका परीक्षा केंद्र है. ऐसे में छात्र को प्रायोगिक परीक्षा देने में कठनाई भी होती इसलिए परिषद ने इसे आगे बढ़ाने की मांग की और परीक्षा नियंत्रक ने हमारे मांग को जायज मान इसे बढ़ाने की घोषणा की.
इस अवसर पर बीएड के छात्र सौरव कुमार, लालू कुमार यादव, अभिषेक कुमार चौधरी, मंटू कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे.
No comments: