गरिमा व सुनीत हुए पटना में कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

बुधवार को राजधानी पटना के गाँधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के निकट स्थित श्री कृष्ण साइंस सेंटर ऑडिटोरियम में मधेपुरा की "ऑक्सीजन गर्ल" गरिमा उर्विशा एवं "कोरोना योद्धा" सुनीत साना को "कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022" से सम्मानित किया गया. 

यह सम्मान ख्वाब फाउंडेशन के अध्यक्ष मुन्ना कुमार के द्वारा प्रदान किया गया. ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर 27 जुलाई 2022 को श्री कृष्ण साइंस सेंटर ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिन विधिवत उद्घाटन के बाद समाज में अपने कार्यों से अपनी अलग छाप छोड़नेवालों को "कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022" एवं "कलाम यूथ विजनरी अवार्ड 2022" से सम्मानित किया गया. 

इस मौके पर डॉ. अर्चना भट्टाचार्य, रामपुकार सिन्हा, शुभ्रो राय, केबीसी विनर करोड़पति सुशील कुमार एवं हीरो राजन कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

इस सम्मान के लिए राज्य के सभी जिलों (38) से एक-एक प्रतिनिधियों का चयन किया गया. इसी कड़ी में मधेपुरा जिला से गरिमा उर्विशा एवं सुनीत साना की जोड़ी का चयन किया गया. बता दें कि गरिमा उर्विशा और सुनीत साना आपस में भाई-बहन हैं और सामाजिक कार्यों में दोनों संयुक्त रूप से बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हैं. सम्मान प्राप्ति के बाद से गरिमा एवं सुनीत के शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है.

गरिमा व सुनीत हुए पटना में कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित गरिमा व सुनीत हुए पटना में कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 28, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.