सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के नियंत्रण कक्ष सह अतिथिगृह का हुआ शिलान्यास

सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह एसडीओ नीरज कुमार ने सिंहेश्वर मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष सह अतिथिगृह का भूमि पूजन सह शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार बाबा सिंहेश्वर नाथ के पूजन और दर्शन के लिए आने वाले विशिष्ट लोगों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं रहने को देखते हुए  सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर और आस्था भवन के बीच खाली जगह में नियंत्रण कक्ष सह अतिथिगृह बनाने के लिए एसडीओ सह मंदिर न्यास समिति के सचिव नीरज कुमार और न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह ने भूमि पूजन सह शिलान्यास किया। 

इस बावत जेई दिनेश कुमार ने बताया कि 3 कमरा, एक हाल, 2 युनिट शौचालय का निर्माण 36 लाख की लागत से संवेदक पिंटु सिंह के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगे में 50 गुणा 13 फीट 4 इंच का हॉल होगा। वहीँ एक 12 गुणा 10 का कंट्रोल रूम रहेगा। जबकि एक रूम 16 गुणा 10 फिट का होगा। तथा एक वीआईपी कक्ष लेट्रीन बाथरूम सहित 26 गुणा 10 फीट का बनेगा तथा हर कमरे के आगे 6 फीट का बरामदा होगा और उपर जाने के लिए सीढी का निर्माण होगा। साथ ही दो युनिट सार्वजनिक शौचालय का निर्माण सीढ़ी के पास किया जायेगा। 

मौके पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के वरिष्ठ सदस्य सियाराम यादव, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, बबलु ऋषिदेव, मदन मोहन सिंह, संजीव कुमार ठाकुर, मुकेश यादव, प्रबंधक मनोज ठाकुर, धर्मशाला प्रभारी अमरनाथ ठाकुर, लेखापाल बालकिशोर यादव, विनोद कुमार, रंजीत कुमार, कन्हैया ठाकुर, रौशन कुमार, संवेदक पिंटु सिंह, सचेन यादव, कारी मंडल, कालु ठाकुर आदि मौजूद थे।

सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के नियंत्रण कक्ष सह अतिथिगृह का हुआ शिलान्यास सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के नियंत्रण कक्ष सह अतिथिगृह का हुआ शिलान्यास Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 29, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.