'बीएनएमयू में जल्द हो स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा'

छात्रहितों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बीएनएमयू कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक से मिलकर विश्वविद्यालय अध्यक्ष आइसा अरमान अली के नेतृत्व में चार सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें स्नातकोत्तर जून- 2020 (सत्र- 2019-21) द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा तिथि अविलंब घोषित किया जाए. स्नातकोत्तर दिसंबर- 2020 (सत्र 2020-22) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि अविलंब घोषित किया जाए. बी.एड. (सत्र-2020-22) द्वितीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म अविलंब भराया जाए. स्नातक (सत्र-2020-23) प्रथम खंड की परीक्षा तिथि जल्द घोषित किया जाए. 

विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा बीएनएमयू प्रशासन छात्रों के साथ दोहरी-नीति अपना रही है. इनको छात्रों की भविष्य की कोई चिंता नहीं है. यहां एक भी सत्र नियमित नहीं चल रहा है. जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है, यहां सभी छात्र प्रतियोगी परीक्षा जैसे रेलवे बी.एड, पीएचडी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं में शामिल होने से वंचित हो रहे हैं. विश्वविद्यालय अपने सभी स्नातकोत्तर सत्र को नियमित करें. अन्यथा उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा. 

मौके पर दीपक कुमार, कृष्णा कुमार, रमेश कुमार, प्रिंस कुमार, प्रमोद कुमार, राज कुमार, निरंजन कुमार, दीपक, संदीप कुमार, अशोक कुमार, राम भजन कुमार एवं अन्य साथी मौजूद थे.

'बीएनएमयू में जल्द हो स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा' 'बीएनएमयू में जल्द हो स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा' Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 24, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.