एसपी ने कहा कि ममता यहां की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई है. समाजसेविका प्रीति यादव ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हरिराहा टेंगराहा के रमेश मोदी और वीणा देवी की पुत्री ने इलाके का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी तरफ से ममता को कई किताब उपलब्ध कराया. प्रीति ने ममता का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आगे की पढ़ाई में जो बन सकेगा उसे पूरा करेंगे. प्रीति ने उनके पिताजी से भी उनके मन मुताबिक पढ़ाई कराने की सलाह दी.
एसपी और समाजसेविका के हाथों सम्मानित होने से ममता काफी खुश दिखी. मौके पर दिगंबर प्रसाद यादव सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद थे. ज्ञात हो की ममता नारायणी उपेंद्र कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है.
No comments: