How is the Josh? के नारे के साथ कोविड-19 के बाद पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित

मधेपुरा जिला मुख्यालय के होली क्रॉस प्लस टू स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है इसमें कुल 118 छात्र सम्मिलित हुए.


 कोविड-19 के बाद पहली बार छात्रों की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस अवसर पर प्राचार्य सह केंद्रअधीक्षक डॉ वंदना कुमारी ने छात्रों के तनाव को कम करने और खुशनुमा माहौल बनाने हेतु पूरी तैयारी की. छात्रों के विद्यालय परिसर में पहुंचते ही गुलाब देकर व तिलक लगाकर उनका हौसला बढ़ाया गया. बसों को विद्यालय परिसर में सजाया गया जिससे छात्र काफी उत्साहित दिखे. उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया गया.


डॉ. बन्दना कुमारी ने 'How is the Josh?' का नारा लगाया और छात्रों ने उत्साहित होकर कहा, 'High Ma'am'
इससे पहले विद्यालय के शिक्षक छात्रों के घर पहुंच कर उन्हें बस के लिए रिसीव किया अर्थात वहीं से छात्र में तनाव ना दिखे इस व्यवस्था की गई.


How is the Josh? के नारे के साथ कोविड-19 के बाद पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित How is the Josh? के नारे के साथ कोविड-19 के बाद पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.