महिलायें फिर आगे: घैलाढ़ प्रखंड में 60.46% एवं गम्हरिया प्रखंड में 62.49% मतदान

मधेपुरा जिले के दो प्रखंड गम्हरिया और घैलाढ़ में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज वोट डाले गए हैं। मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और इस चरण के मतदान में भी महिलाओं का उत्साह प्रशंसनीय कहा जाएगा.


इसमें गम्हरिया प्रखंड के 8 पंचायतों में 223 पदों के लिए कुल 56475 मतदाता 102 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए थे. बता दें कि कुल 11 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है जिसमें वार्ड सदस्य और पंच शामिल हैं. गम्हरिया में शाम सात बजे के रिपोर्ट के मुताबिक़ 62.49% मतदान हुआ जिसमें पुरुषों का मत प्रतिशत 53.79 रहा जबकि महिलाओं का मत प्रतिशत 71.56 रहा.


 जबकि घैलाढ़ प्रखंड के 9 पंचायतों में 255 पदों के लिए करीब 63032 मतदाता 115 बूथों पर मतदान के लिए निर्धारित थे. घैलाढ़ प्रखंड में 29 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हुआ है जिसमें पांच और वार्ड सदस्य शामिल हैं. घैलाढ़ पंचायत में शाम सात बजे मतदान का प्रतिशत 60.46 रहा जिसमें पुरुष मतदान प्रतिशत 53.26 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.13 रहा.


मतदान एकाध जगह छोड़कर शांतिपूर्ण रहा और जिले के वरीय पदाधिकारी मतदान केन्द्रों पर घूम-घूमकर जायजा लेते रहे. घैलाढ़ प्रखंड के चित्ती बूथ संख्या 15 पर हंगामा की खर आई जहाँ पुलिस पब्लिक में भिड़ंत हुई है. मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी और मामला शांत कराने के प्रयास में थे.

महिलायें फिर आगे: घैलाढ़ प्रखंड में 60.46% एवं गम्हरिया प्रखंड में 62.49% मतदान महिलायें फिर आगे: घैलाढ़ प्रखंड में 60.46% एवं गम्हरिया प्रखंड में 62.49% मतदान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.