![]() |
| पीड़ित |
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया एवं मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना के बावत जदिया थानाक्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 13 निवासी व थानाक्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत अंतर्गत स्टेट बैंक सीएसपी के संचालक मनीष कुमार ने घटना के बावत बताया कि सोमवार को उसका भाई व सीएसपी कर्मी मुकेश कुमार त्रिवेणीगंज स्टेट बैंक से करीब साढ़े ग्यारह बजे दिन में 2 लाख 20 हजार रुपये का निकासी कर अपने पीठवाले बैग में रखकर अपने अपाची बाइक पर थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 4 निवासी मनोज कुमार को पीछे बैठा कर त्रिवेणीगंज-प्रतापगंज सड़क मार्ग से जा रहा था. उसी क्रम में डपरखा पंचायत अंतर्गत मेढिया गांव स्थित बांसबिट्टी के समीप अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर एवं हथियार का भय दिखाते हुए पीठवाले बैग में रखे 2 लाख 20 हजार रुपये की लूट करते हुए और बाइक का चाभी भी लेकर फरार हो गया.
इस बावत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. मामले की छानबीन की जा रही है.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 13, 2021
Rating:

No comments: