निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी ने पीएससी के विभिन्न विभागों और अभिलेखों का मुआयना किया. उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से पीड़ितों की सेवा, निष्ठा और ईमानदारी से करने की हिदायत दी. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय को कोविड-19 के सेकंड डोज पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि घैलाढ़ में कोविड-19 के प्रथम टीकाकरण 64:68% और द्वितीय टीकाकरण मात्र 11% है, जिस में तेजी लाने की बात कही एवं लोगों से भी अपील किया कि कोविड-19 का टीका अवश्य लें, जिससे जान की सुरक्षा हो सके.
इस मौके पर डॉ पी.के. रंजन स्वास्थ्य प्रबंधक, कुमार धनंजय केयर इंडिया प्रबंधक, सोनी गांधी, सी.एच.ओ. पूजा कुमारी, एएनएम शर्मिला कुमारी, संगीता कुमारी, रेखा कुमारी, अल्पना कुमारी, शिल्पी कुमारी, केसर राजा, नवीन कुमार एलटी, विनोद कुमार, अमरेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, मधुकर आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 13, 2021
Rating:


No comments: