इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों के 160 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई. मौके पर महिलाएं अपनी बारी आने के इंतजार करते नजर आए. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय ने सभी गर्भवती महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया, ताकि प्रसव के उपरांत लाभुकों के खाते पर राशि उपलब्ध कराया जा सके.
वहीं केयर इंडिया प्रबंधक सोनी गांधी ने बताया कि अधिकांश महिलाओं में खून की कमी के लक्षण पाए गए. उन सभी महिलाओं को कैल्शियम, विटामिन, फोलिक एसिड, आयरन समेत अन्य जरूरत की दवाएं उपलब्ध कराई गई. दिनभर स्वास्थ्य समस्या बताने वाली महिलाओं का तांता लगा रहा. मौके पर प्रसव जांच में सीएचओ पूजा कुमारी, शर्मिला कुमारी, संगीता कुमारी, रेखा कुमारी, शिल्पी कुमारी, अल्पना कुमारी आदि मौजूद थीं.
No comments: