शोक सभा आयोजित कर सेविका को दी गई श्रद्धांजलि, सर्प डसने से हुई थी मौत

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड सभागार में आज शोक सभा में दिवंगत सेविका प्रेमलता रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

मालूम हो कि बीते 6 सितंबर को चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं. 01 केंद्र संख्या 36 की सेविका प्रेमलता रानी का सर्प के डसने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बिहार राज्य संयुक्त संघर्ष समिति यूनियन कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष पल्लवी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत सेविका प्रेमलता रानी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. सभा में उपस्थित सेविकाओं ने छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. 

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने कहा कि दिवंगत सेविका प्रेमलता रानी को हमेशा अपने कार्य दायित्व के प्रति लगनशील रहा करती थी. लोग हमारे बीच से हमेशा के लिए चले जाते हैं मगर उनकी याद भुलाई नहीं जाती. उनके कार्यो को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. 

शोक सभा को यूनियन संघ की सचिव ब्यूटी कुमारी, सेविका संगीत कुमारी, रिंकू राय, कुमारी खूशबू ने भी संबोधित किया. मौके पर सेविका सुनिता कुमारी, अनिता कुमारी, कुमारी भारती, अन्नपूर्णा कुमारी, चित्रा भारती, बिनीत कुमारी, मधु कुमारी, बीबी तबस्सुम, आशियाना खातून, मिसररत बानो, कार्यपालक सहायक सुबोध कुमार, रंजीत यादव, राम शरूफ मेहता, बिनोद राय, बीरेंद्र सिंह, लीलो पासवान, ओमप्रकाश मेहता, आरिफ आलम आदि मौजूद थे.

शोक सभा आयोजित कर सेविका को दी गई श्रद्धांजलि, सर्प डसने से हुई थी मौत शोक सभा आयोजित कर सेविका को दी गई श्रद्धांजलि, सर्प डसने से हुई थी मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.