उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी व चुलाई शराब बरामद कर चार शराब कारोबारी को भी किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने मधेपुरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ सैकड़ो लीटर चुलाई शराब बरामद करते हुए चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उत्पाद विभाग की लगातार छापेमारी के बावजूद अवैध शराब कारोबार का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है.

उत्पाद अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने भर्राही ओपी क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड नंबर 01 में छापेमारी कर 10 लीटर चुलाई शराब के साथ शराब कारोबारी बादल कुमार को गिरफ्तार किया. जबकि जिला मुख्यालय के मस्जिद चौक वार्ड नंबर 13 में छापेमारी कर चुलाई शराब के साथ राजू कुमार को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि साहुगढ़ दीवानी टोला वार्ड नंबर 14 में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी और देशी शराब बरामद किया, जबकि शराब कारोबारी भाग निकला. वहीं भर्राही ओपी क्षेत्र के मेनारही गांव में छापेमारी कर 55 लीटर चुलाई शराब के साथ शराब कारोबारी रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दूधेला गांव वार्ड नंबर 9 में छापेमारी कर विदेशी और देशी शराब के साथ शराब कारोबारी शम्भू कुमार को गिरफ्तार किया. सभी मामले में अलग-अलग मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया.

छापेमारी में अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रभू नाथ सिंह, भिखारी कुमार के अलावे पुलिस बल शामिल थे.

उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी व चुलाई शराब बरामद कर चार शराब कारोबारी को भी किया गिरफ्तार उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी व चुलाई शराब बरामद कर चार शराब कारोबारी को भी किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.