छापेमारी में 485 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मेलबड़ा टोला में 485 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद. मुरलीगंज पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. 


मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोपहर सूचना मिली कि मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के मेलबड़ा टोला वार्ड संख्या एक के दीपक कुमार पिता स्वर्गीय बिपति यादव के घर में भारी मात्रा में शराब रखा है. जिसके बाद पुलिस द्वारा छापेमारी कर 44 कार्टन कुल 485,28 लीटर शराब बरामद किया गया. जिसमें 750ml, 375ml और 180ml के विभिन्न ब्रांड के शराब पाए गए हैं, 750ml के 288 बोतल, 375ml के 312 बोतल, 180ml के 336 बोतल, 375ml के 48 पीस, अन्य ब्रांड के 180ml, वहीं दूसरे ब्रांड का 410 पीस बरामद किया गया. 


उक्त मामले में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत घर की मालकिन महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


 

छापेमारी में 485 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद छापेमारी में 485 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.