वहीं छात्र भाईयों ने सभी छात्रा बहनों की अस्मिता की रक्षा करने की कसम खाई. इस अवसर पर प्राचार्य डा. बन्दना कुमारी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दी. वहीं अंतिम सावन के मौके पर सावन-फेस्टिवल 2021 धूमधाम से मनाया.
आज का थीम हरा और हरियाली था. जैसे प्रकृति का मनोरम दृश्य सावन की बूंदों से चारों और हरियाली है उसी प्रकार कोरोना से सुप्त पड़े छात्र-छात्रओं के मन में सावन उमंग व नव जोश से भर उठा तथा गीत, संगीत, नृत्य के माध्यम से "आया सावन झूम के" पर सभी ने नृत्य की प्रस्तुति दी.
वहीं श्री लक्ष्मी नवम् के चंदा रे मेरे भइया से कहना गाया. वहीं भोले बम-बम भंडारी पर भवेश भूषित ने मनमोहक डांस किया. इस अवसर पर सभी छोटे-बड़े छात्र, शिक्षकों ने सावन फेस्टिवल का आनंद लिया.
(नि. सं.)
No comments: