अपराध और कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर ग्वालपाड़ा के थानाध्यक्ष निलंबित

अपराध नियंत्रण और कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर एसपी ने ग्वालपाड़ा के थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा को निलम्बित करते हुए मुकेश कुमार को थानाध्यक्ष बनाया है.


एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि अपराध और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी किसी भी स्थिति में बक्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा को पिछले क्राइम मिटिंग में अपराध नियंत्रण और कांडो के निष्पादन की जिम्मेदारी दी गई लेकिन उन जिम्मेदारी के प्रति वे लापरवाह रहे. इस बावत उनके खिलाफ उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ को जांच सौंपा गया, जांच में उनकी लापरवाही का मामला उजागर हुआ. आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबन की कार्रवाई की गयी.
वहीं उन्होंने कहा कि ग्वालपाड़ा के नये थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी मुकेश कुमार को दी गयी है.


अपराध और कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर ग्वालपाड़ा के थानाध्यक्ष निलंबित अपराध और कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर ग्वालपाड़ा के थानाध्यक्ष निलंबित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.