एसपी योगेन्द्र कुमार ने जारी सूचना में पुलिस निरीक्षक प्रेम कुमार यादव को अंचल पुलिस निरीक्षक उदाकिशुनगंज से मघेपुरा सदर थाना सर्किल, पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन सिंहेश्वर से पुलिस निरीक्षक अंचल उदाकिशुनगंज, उदाकिशुनगंज के प्रकाश चौधरी को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज , कुमारखंड के थानाध्यक्ष सियावर मंडल को सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष, भर्राही ओपी प्रभारी रूदल कुमार को कुमारखंड का थानाध्यक्ष, सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी को भर्राही ओपी प्रभारी , अरार ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ग्वालपाड़ा के थानाध्यक्ष ,भतनी ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार को अरार ओपी प्रभारी, सदर थाना मे तैनात श्री कान्त शर्मा को भतनी ओपी प्रभारी बनाया गया है।
एसपी ने कहा कि फेरबदल से अपराध और अपराधिक घटना में अंकुश लगेगा ।
No comments: