बैठक में सांगठनिक विस्तार एवं जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने पर बनी योजना. बैठक में सर्वप्रथम दिवंगत नेता अनिरुद्ध मुखिया, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव, एटक के प्रदेश महासचिव कपिल देव यादव, बिहारीगंज के पूर्व अंचल मंत्री फुलेश्वर मंडल, गम्हरिया के पार्टी नेता डॉ राज किशोर भगत आदि नेता को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने कहा कि देश संकट कालीन दौर से गुजर रहा है. आसमान छूती महंगाई, भीषण बेरोजगारी एवं व्याप्त भ्रष्टाचार से आम लोग त्रस्त है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में उत्पन्न संकट का सामना करने में केंद्र की सरकार व राज्य की सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि देश में आपातकाल से भी ज्यादा खराब स्थिति है. उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना है तो हमें पार्टी संगठन एवं जन संगठन का विस्तार करना होगा. जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करना होगा.
भाकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि देश को व्याप्त सांप्रदायिक और जातीय राजनीति से कम्युनिस्ट पार्टी ही बचा सकती है.
भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान मजदूर विरोधी एवं कॉर्पोरेट पक्षी है. आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल आदि आवश्यक सामानों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि, कोरोना काल में जनता पर कहर बरपाने के समान है. भाकपा जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि मधेपुरा पार्टी जुलाई माह को संगठन निर्माण माह के रूप में मनाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर हर गांव में पार्टी संगठन का विस्तार करेंगे.
भाकपा जिला परिषद की बैठक में पार्टी के वयोवृद्ध नेता कामेश्वर यादव, वरीय नेता शैलेंद्र कुमार, वीरेंद्र नारायण सिंह, महेंद्र नारायण पंकज, मोहम्मद चांद, बाल किशोर यादव, मुकुंद प्रसाद यादव, पार्टी के अंचल मंत्री उमाकांत सिंह, जगत नारायण शर्मा, अंबिका मंडल, मोहम्मद जहांगीर, अनिल भारती, ललन मंडल, किसान नेता बिंदेश्वरी यादव, कृत नारायण रजक, प्रमोद कुमार सिंह, मोहन सिंह, दिगंबर झा, दशरथ यादव, युवा नेता शंभू क्रांति, नवीन कुमार, उमाशंकर मुन्ना, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष वसीम उद्दीन उर्फ नन्हे एवं जिला सचिव मन्नू कुमार, शुभम स्टालिन, मजदूर नेता नंदकिशोर राम, मोहम्मद सिराज, जयप्रकाश महतो, अजीत शर्मा, ओंकार मंडल, अरुण दास, सचिदा शर्मा, मोहम्मद परवेज, गजेंद्र यादव, मनोज भगत आदि बड़ी संख्या में भाकपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
No comments: