मधेपुरा जिले में सिंहेश्वर से बेहरारी की ओर जा रहे एक डिलेवरी बॉय से अपराधियों ने हथियार के बल पर 21 हजार रुपए लूट लिया।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर से बेहरारी जा रहे इ कार्ड कुरियर के डिलेवरी बॉय अमर कुमार को डंडारी से पुरब पुल के बगल में 4 अपराधियों ने बाईक रोक कर हथियार के बल पर उसके पास से 21 हजार रूपये, जिसमें 11 हजार का एक मोबाइल डिलेवरी का था।और 10 हजार और भी था, लूट लिए । साथ ही आई कार्ड और एटीएम भी लूट लिया।
इस बाबत पीड़ित ने बताया कि परसो एक कर्मी से मठाही में 25 हजार लूट लिया। कल विरेली में 25 हजार लूट लिया। आज डंडारी में 21 हजार रुपया लूट लिया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
डिलेवरी बॉय से अपराधियों ने हथियार के बल पर 21 हजार रुपए लूटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2021
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2021
Rating:


No comments: