बताया जाता है कि चौसा प्रखंड अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 12 भटगामा निवासी 55 वर्षीय दिलीप यादव अपने आधे दर्जन भैंस को लेकर दहलग्गा बहियार में चारा खिला रहे थे. इसी बीच आसमान से वज्रपात होनी शुरू हो गई और मृतक की वज्रपात के चपेट में आने से उसके शरीर को झटका लगा और जख्मी होने के बाद वहीं उनकी मौत हो गई. जबकि उनके सभी पशु सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक दिलीप यादव के शव को ग्रमीणों की मदद से भटगामा लाया गया. इस घटना के बाद मृतक के घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. चौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा राशि दिया जाएगा.
No comments: