थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने अपराधियों सहित अन्य मामले में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग चार टीम का गठन किया गया. प्रत्येक टीम में एक पुलिस पदाधिकारी के अलावे पुलिस बल को शामिल किया गया था. टीम द्वारा अलग-अलग छापेमारी की गयी जिसमें एक टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव ने हत्या कांड के नामजद आरोपी गरीब टोला निवासी जय नारायण यादव के घर में छापेमारी की लेकिन वे घर से फरार थे. वहीं टीम को पता चला कि आरोपी शहर के टीपी कॉलेज के आसपास छुप कर लम्बे समय रह रहा है तो टीम तत्काल सूचना स्थल पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शेष टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की लेकिन सफलता नहीं मिली. टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र ठाकुर, प्रदीप कुमार राय, एएसआई ह्रदय लाल राम शामिल थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2021
Rating:


No comments: