चोरी की घटना दो इलेक्ट्रॉनिक एवं एक जूता चप्पल दुकान में हुई है. वहीं प्रिंस मोबाइल एसेसरीज सेंटर के संचालक नीतीश कुमार ने बताया कि चोरों ने उसके दुकान से तीन हजार नगद व 32 मोबाइल यानि कुल मिलाकर लगभग एक लाख की चोरी हुई है. जबकि रानी बत्ती इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि एक हजार नगद और लगभग 30 हजार के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की चोरी हुई है. वहीं प्रमोद शू सेंटर की दुकान बंद है लेकिन उनके दुकान का भी एस्बेस्टस हटा हुआ है. दुकानदार कहीं गए हुए हैं. खबर लिखे जाने तक दुकान नहीं खुली हुई थी.
उक्त घटना की जानकारी घैलाढ़ थाने की पुलिस को दी गई है लेकिन दुकानदारों का आरोप है कि सूचना के एक घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची. वहीं प्रभारी थाना अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस को आशंका है कि चोरी की घटना में नशा के आदि युवा या कचरा चुनने वाले गिरोह का हाथ हो सकता है. सभी संभावित स्थानों को पुलिस की ओर से दबिश दी जा रही है.

No comments: