मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना पुलिस ने समकालीन अभियान में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गाढा रामपुर निवासी दीनदयाल सरदार को गिरफ्तार किया गया, जिसके ऊपर जालसाजी के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज थी। जिसको मंगलवार को पीएचसी में कोरोना जांच करवाया गया जिसमें रैपिड एंटीजन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिला। जिसके बाद उनके सम्पर्क में आने वाले चौकीदार एवं पुलिस पदाधिकारी का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव मिला।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जेल भेजा जाएगा। वहीं रायभीर निवासी सुनील यादव और राणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों के ऊपर थाना में मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जालसाजी के जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, वो कोरोना पॉजिटिव निकला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2021
Rating:

No comments: