सिंहेश्वर में 65 लोगों के एंटीजन टेस्ट में मिले 2 कोरोना संक्रमित, वैक्सीनेशन भी जारी

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का रफ्तार घटने का नाम ही नही ले रहा है। लगभग प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। 

इस बाबत बीएचएम पीयूष वर्धन ने बताया कि गुरुवार को 65 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें दो लोग पोजेटीव मिले। इसके अलावे 43 लोगों का आरटीपीसीआर जांच का सेंपल मेडिकल कालेज भेजा गया।  इसमें एक लोग पटोरी और बुढावे निवासी कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक कुल 43 लोग सिंहेश्वर में कोरोना पोजेटीव हुए हैं। साथ ही यह भी बताया कि 180 लोगों को वैक्सीन दिया गया. इसमें गुलतारा में 50, सरोपट्टी में 50 और सीएचसी में 80 लोगों को टीका दिया गया। 180 वैक्सीनेशन में 60 से उपर का पहला डोज 68 लोगों को तथा दूसरा डोज 29 लोगों को दिया गया। वहीँ 45 वर्ष से उपर को पहला डोज 77 तथा दूसरा डोज 6 लोगों को वैक्सीन दिया गया।



सिंहेश्वर में 65 लोगों के एंटीजन टेस्ट में मिले 2 कोरोना संक्रमित, वैक्सीनेशन भी जारी सिंहेश्वर में 65 लोगों के एंटीजन टेस्ट में मिले 2 कोरोना संक्रमित, वैक्सीनेशन भी जारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.