मुरलीगंज में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 46

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अब लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है. 20 अप्रैल को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजेन टेस्ट के बाद कुल संक्रमितों की संख्या जहां 37 थी, वहीं आज 21 अप्रैल को सात नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है.

आज काशीपुर वार्ड नंबर 4 से एक, रहटा वार्ड नंबर 10 का एक, मुरलीगंज पीएचसी कर्मी एक, रतन पट्टी वार्ड नंबर 3 से एक, गौशाला चौक वार्ड नंबर 4 से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 10 से एक, मुरलीगंज जयरामपुर वार्ड नंबर 10 से एक, इस तरह मुरलीगंज में संक्रमितों की कुल संख्या अब 46 पर पहुंच चुकी है. मामले में स्वास्थ्य प्रबंधक शहाबुद्दीन ने बताया कि लोगों से बार-बार मास्क लगाने की अपील की जा रही है फिर भी लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

मुरलीगंज में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 46 मुरलीगंज में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 46 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.