मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड में सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण साही बुधवार की दोपहर घैलाढ़ पीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने पीएससी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दवाओं के स्टॉक की जांच की साथ ही ड्यूटी पर तैनात डॉ रचना कुमारी व पीएचसी प्रभारी डॉ ललन कुमार से बातचीत कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराएं और निःशुल्क दवा प्राप्त करें.
मौके पर शल्य कक्ष आउटडोर, प्रसव कक्ष समेत विभिन्न पंजीयन का निरीक्षण किया साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान पीएचसी में मौजूद मरीजों से सीएस ने मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लिया.
वहीं निरीक्षण के दौरान ओपीडी में डॉ रचना कुमारी, डॉ संजय मिश्र, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय, लेखापाल सुभाष कुमार, डाटा ऑपरेटर मधुकर जी, एएनएम रंजू कुमारी, शिल्पी कुमारी, रेखा कुमारी, पूनम कुमारी, ममता कुमारी सहित चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.
सीएस ने किया पीएचसी का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 17, 2021
Rating:

No comments: