खेल मैदान की जमीन को जबरन घेरे जाने को लेकर एसडीएम ने की अतिक्रमण स्थल की जांच

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज अंतर्गत सरकारी विद्यालय के खेल मैदान की जमीन को जबरन बांस की जाफरी से बीती रात को घेरे जाने के मामले की जांच करने सोमवार को एसडीएम अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे और अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया

ज्ञात हो कि बिहारीगंज के हाथिऔंधा पंचायत स्थित राजकीयकृत भातु साह विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की जमीन को जबरन मोहम्मद अमानउल्ला पिता मोहम्मद अहमद अली हथिऔंधा निवासी द्वारा जमीन को अतिक्रमित कर लिया गया है. जिसे देखने रविवार को थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी पहुंचे थे एवं पूरी जानकारी वरीय पदाधिकारी को सौंपे थे. उसी आलोक में एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा सोमवार को पहुंच कर अतिक्रमण स्थल का जायजा लिया. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शनिवार को जनता दरबार में मामले को गंभीरता से देखा जाएगा. इसके अलावे उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त स्थल पर यथास्थिति बहाल रहेगी. उन्होंने मौके पर घेरा लगाने वाले अमानुल्लाह को भी खोजा लेकिन उससे मुलाकात नहीं हो पायी.

वहीं जमीन दाता गाने प्रसाद साह मौके पर पहुंचे और जमीन का कागजात एसडीएम को दिखाया. उन्होंने आश्वस्त किया कि जो सही होगा वही धरातल पर दिखेगा. गलत करने वालों को उसकी सजा मिलेगी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, अंचलाधिकारी नागेश कुमार मेहता समेत विद्यालय के अन्य कर्मी मौजूद रहे. बताते चलें कि कल मधेपुरा टाइम्स पर इसकी खबर प्रकाशित हुई थी.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

खेल मैदान की जमीन को जबरन घेरे जाने को लेकर एसडीएम ने की अतिक्रमण स्थल की जांच खेल मैदान की जमीन को जबरन घेरे जाने को लेकर एसडीएम ने की अतिक्रमण स्थल की जांच Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.