मुरहो उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित दस दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता स्थानीय टीम बनी. स्थानीय टीम क्रांति क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियो ने 30 रनों से पूर्णिया टीम पराजित कर विजेता ट्राफी अपने नाम किया.
स्थानीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर निर्धारित ओवर में 240 रनों का लक्ष्य पूर्णिया टीम को दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पूर्णिया टीम के खिलाडियों ने 18 वें ओवर में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 26 जनवरी के अवसर पर क्रांति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में मुरहो हाई स्कूल के मैदान पर दस दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.
फाइनल मुकाबला में शुक्रवार को पूर्णिया और मुरलीगंज टीम क्रांति क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. मैच में अंपायरिंग की भूमिका शंकर कुमार और वैधनाथ कुमार ने की. पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को नप मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, सेवानिवृत्ति शिक्षक ऋषिदेव प्रसाद यादव, डा. मानव कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार पिन्टू मुखिया, गौतम यादव ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं उपविजेता टीम को अन्य अतिथियों ने ट्राफी प्रदान किया.
मौके पर गजेन्द्र पासवान, अभिषेक अश्विनी उर्फ गौतम यादव, सुधीर यादव, अजय कुमार, प्रेमशंकर साह, मिथिलेश कुमार, आलोक कुमार, राहुल मिश्रा, अनुज कुमार, नंदन, मिथिलेश, प्रशांत, सोनू, कृष्णा, सुरज, अंकुश, कन्हैया आदि उपस्थित थे.

No comments: