उदघाटन मुकाबला सुखासन बनाम सिरसिया के बीच खेला गया । जिसमें सुखासन के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 174 रन बनाया जिसमे मनी 62 रन, माइकल थापा 46 रन और बिक्की ने 23 रन बनाये. सिरसिया के गेंदबाज रवि-जहीर-गोपी और सोनू ने 2- 2 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी सिरसिया की टीम ने 04 विकेट से यह मैच जीत लिया. जिसमें बल्लेबाज परवेज 71 रन, सुभाष 37 रन और सोनू 27 रन बनाया । सुखासन के गेंदबाज बादल 02 विकेट, मुकेश थापा ने 01 विकेट लिया । आज के मैन ऑफ द मैच सिरसिया के परवेज को ऑटो केयर के प्रो. बंटी बजाज और एम मार्क शर्ट के प्रो. श्याम राज के द्वारा दिया गया । निर्णायक -चंदन स्टार एवम बिट्टू जी, स्कोरर - जॉन, कॉमेंटेटर -अजित जी थे, जबकि मौके पर - टुनटुन जी, संतोष जी, सुनील, पिन्टू, बंटी, निशु, विकाश,चंदन, राहुल, गुड्डू, इस्तिखार,आमिर, सोनू, गोलू, नीरज झा, रोशन जी एवम समस्त खिलाड़ीगण मौजूद थे ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 24, 2021
Rating:


No comments: