मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मोहम्मद कबीर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार अंचलाधिकारी चंदन कुमार के संयुक्त रूप में प्रखंड के क्रियाशील पैक्स द्वारा क्रय किए गए धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया. जांच के क्रम में धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि दिनांक 21 फरवरी 2021 तक पोर्टल के अनुसार पैक्स द्वारा कुल खरीदी की मात्रा, पैक्स में अवशेष धान की मात्रा, सत्यापन में भौतिक रूप से पाई गई धान की मात्रा आदि का निरीक्षण किया गया. मुआयना के क्रम में क्रय पंजी एवं भंडार पंजी को भी खंगाला गया.
मौके पर बीडीओ संजीत कुमार व सीओ चंदन कुमार ने बताया कि घैलाढ़, रतनपुर, चित्ती, श्रीनगर, बरदाहा, अर्राहा, पैक्स का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य पैक्स गुदाम में अवशेष धान का भौतिक सत्यापन करना था, जांच के क्रम में अवशेष मात्रा सही-सही पाया गया.
मौके पर संबंधित पैक्स अध्यक्ष निरीक्षण के क्रम में मौजूद थे.
पैक्स में खरीदे गये धान का भौतिक सत्यापन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 24, 2021
Rating:
No comments: