यह मैच चार्ली 11 बनाम पस्तपार के बीच खेला गया, जिसमें पस्तपार के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 124 रन बनाया. पस्तपार के बल्लेबाज प्रिंस 35 रन, बिनीत ने 33 रन बनाया. वहीं चार्ली 11 के गेंदबाज हिमांशु 03 विकेट, केपी 03 विकेट झटके. जिसके जबाब में चार्ली 11 ने 07 विकेट से यह मैच जीत लिया. बल्लेबाज एहसान अंसारी 66 रन और प्रदीप चार्ली 35 रन बनाये, पस्तपार के गेंदबाज इबरार 02 विकेट और बिनीत ने 01 विकेट लिया.
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच- एहसान अंसारी घोषित किये गए. आज ही दिन के तीसरा लीग मैच बिशनपुर
बनाम बिहारीगंज के बीच खेला गया. जिसके मुख्य अतिथि- वैष्णवी मेडिकल एजेंसी के प्रो. राजेश मुखिया जी ने फीता काटकर किया. इस मैच में बिशनपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 07 विकेट खोकर 215 रन बनाये जिसमें बल्लेबाज साजिद 63 रन, जशीम 56 रन और धीरेंद्र ने 40 रन बनाया. बिहारीगंज के गेंदबाज धीरज 04 विकेट और आदित्या 02 विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी बिहारीगंज की टीम ने 04 विकेट से यह मैच जीत लिया. बल्लेबाज छोटू 61 रन, मुकेश भारती 45 रन और अमरजीत ने 39 रन बनाया. बिशनपुर के गेंदबाज सुशील 02 विकेट और मयंक ने 02 विकेट लिया. वहीं मैन ऑफ द मैच- छोटू, निर्णायक - चंदन स्टार और बिट्टू जी, स्कोरर - ऋषव और रोनिष कमेंटेटर- अजित जी थे.
मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष प्रिंस गौतम, संतोष जी, गुलज़ार बंटी, गौरव जी, सुनील जी, टुनटुन जी एवं समस्त खिलाड़ीगण मौजूद थे.

No comments: