के.पी. महाविद्यालय मुरलीगंज में स्नातक द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा आयोजित

पूर्णिया विश्वविद्यालय के 13 कॉलेज की स्नातक द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा के.पी. महाविद्यालय में 5 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षा आज प्रारंभ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में आज की परीक्षा संपन्न.

मालूम हो कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के लगभग तेरह महाविद्यालय स्नातक द्वितीय वर्ष 2020 की पूरक परीक्षा के.पी. महाविद्यालय में 5 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक चलने वाली परीक्षा आज प्रारंभ हो गई.

मामले में जानकारी देते हुए केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ राजीव कुमार मल्लिक ने बताया कि आज से वैसे छात्र जो स्नातक द्वितीय वर्ष में किसी ना किसी विषय में अनुत्तीर्ण हो गए थे उन्हें एक मौका दिया गया है, जिससे उस विषय में भी उत्तीर्णता प्राप्त कर स्नातक तृतीय वर्ष में नामांकन ले सकें. आज मंगलवार प्रथम पाली की परीक्षा में इतिहास और समाजशास्त्र प्रतिष्ठा की परीक्षा में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, पूर्णिया महिला कॉलेज, जी एल एम कॉलेज बनमनखी, एन डी कॉलेज रामबाग, पी एस डी हरदा, एम एल ए कॉलेज कस्बा, आर के के कॉलेज पूर्णिया, आर ए कॉलेज माधवनगर, एस एन एस वाई कॉलेज रामबाग, बी एन सी कॉलेज धमदाहा, एस सी बी ई कॉलेज पूर्णिया, आर के आई कॉलेज खुक्शीबाग, के 63 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. वहीं द्वितीय पाली की हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र और उर्दू की प्रतिष्ठा परीक्षा में 137 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की गई. 

मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ रविंद्र कुमार, डॉ अली अहमद मंसूरी, शशि भूषण कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ विजय पटेल एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद थे.



के.पी. महाविद्यालय मुरलीगंज में स्नातक द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा आयोजित के.पी. महाविद्यालय मुरलीगंज में स्नातक द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.