जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में दिसंबर के पहले सप्ताह से एमबीबीएस के छात्रों का आना शुरू हो जाएगा. एमसीआई ने मेडिकल काॅलेज को इस सत्र से 100 सीटों पर एमबीबीएस में नामांकन के लिए अनुमति तो दे दी थी. लेकिन कुछ तकनीकी त्रुटि भी थी, जिसे लगभग समाप्त कर लिया गया है.
इस बाबत जेएनकेटी मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. राकेश कुमार ने बताया कि एमसीआई से द्वारा मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है. मेडिकल काॅलेज में 100 सीट पर 2020- 21 सत्र के लिए नामांकन लिया जाएगा. इसके लिए काउंसेलिंग 5 दिसंबर से शुरू होगा. काउंसिलिंग पांच और छह दिसंबर को होगी. दिसंबर के पहले सप्ताह से छात्रों का आना शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि सिस्टम की कमियां को भी 2 से 3 माह के अंदर उसे दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसी शर्त पर नामांकन के लिए मान्यता मिली है.
5 दिसंबर से शुरू होगा मेडिकल कॉलेज में नामांकन का काउंसेलिंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2020
Rating:

No comments: