जिला चित्रांश समिति, मधेपुरा द्वारा आयोजित चित्रगुप्त पूजा का आयोजन सौ वर्षो से भी अधिक से होता आया है, जिसको बहुत धूम धाम से समिति मानते हैं. इस अवसर पर शहर के चित्रांश भाग लेते हैं.
पूजा समिति के वरीय सदस्य एवं वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बार कोरोना काल में भगवान चित्रगुप्त की पूजा स्थानीय चित्रगुप्त सामुदायिक भवन वार्ड 17, मधेपुरा में सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनना अनिवार्य, को ख्याल कर पूजा अर्चना की जायेगी. पूजा 16 नवंबर रोज मंगलवार को है और विसर्जन 17 नवंबर को होगा.
वहीं इस बार कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और भोज नहीं किया जाएगा. पूजा में मास्क पहन कर तथा सामाजिक दूरी बनाकर ही भगवान चित्रगुप्त जी का दर्शन करेंगे. इसके लिए समिति द्वारा कई उप कमिटियों का भी गठन किया गया है.
(नि. सं.)
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस बार मनाई जायेगी चित्रगुप्त पूजा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 13, 2020
Rating:
No comments: