हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना पड़ा महँगा, दो देसी पिस्तौल 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

हथियार के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डालना एक युवक को महंगा पड़ गया दो देसी पिस्तौल 8 जिंदा कारतूस के साथ युवक को भेजा गया जेल. 

बताया गया कि कुछ दिन पहले चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया पंचायत निवासी सोनू कुमार अवैध हथियार के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन करते हुए सोमवार को छापेमारी कर युवक को उसके घर से दो देसी पिस्तौल 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि युवक के पीछे कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. युवक चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया पंचायत के धरारा निवासी सोनू कुमार पिता नरेश बताया गया. 

थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि एक युवक अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो खींचकर पोस्ट कर दिया था. जिसकी सूचना मुझे दी गई तथा टीम गठित कर छापेमारी किया गया. जहां युवक के घर से दो देसी कट्ठा 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है तथा युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. युवक के ऊपर चौसा थाना में पूर्व में कोई भी मामला दर्ज नहीं है. जिसमें अवर निरीक्षक श्याम चंद्र झा, प्रमोद प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक आलोक कुमार अमल, कमांडो टीम के रवि कुमार, मयंक कुमार, राकेश रंजन, महिला पुलिस गुंजा कुमारी, भागश्री, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार, श्यामदेव पासवान को शामिल किया गया.

हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना पड़ा महँगा, दो देसी पिस्तौल 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना पड़ा महँगा, दो देसी पिस्तौल 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.